UN में भारत की राजनयिक पेटल गहलोत सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की हर झूठ की पेटल गहलोत ने धज्जियां उड़ा दी. अब उनका एक नया रूप सामने आया है. वह म्यूजिक लवर भी हैं. गिटार की धुन के साथ ओ कबीरा... गीत गुनगुनाने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. (सोर्स: एएनआई)