Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और सी.आर. पाटिल को सह-प्रभारियों की जिम्मेदारी दी गई है. ये फेरबदल केवल संगठनात्मक बदलाव भर नहीं, बल्कि बिहार की सियासत के लिए बड़ा राजनीतिक संदेश भी है. राजनीति के जानकार कहते हैं कि इस तिकड़ी के नामों में छिपे राजनीतिक राज गहरे हैं और इसकी 'मेगा मैसेजिंग' है. आइये जानते हैं कि इस तिकड़ी के पीछे BJP का इरादा क्या है और बिहार में वे कैसे आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं.