Google इस साल 27 साल का हो गया है. आज का गूगल डूडल इसको ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. गूगल की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 1998 में हुई थी. आज गूगल सिर्फ सर्च तक सीमित नहीं है. बल्कि यूट्यूब, मैप्स, जीमेल, Android और Google Gemini की मदद से कंपनी इंटरनेट की दुनिया में राज कर रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.