Alwar News: खैरथल मंडी में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में बाजरे की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि राजस्थान में MSP पर खरीद नहीं हो रही. किसानों और व्यापार समिति ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि MSP 2775 रुपए प्रति क्विंटल से कम दाम पर फसल बिकने पर सरकार खरीदी सुनिश्चित करे. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है.