दिग्विजय‍ सिंह के आने से पहले इंदौर का सीतलामाता बाजार भगवा झंडों से पटा, RAF तैनात

Wait 5 sec.

इंदौर के सीतलामाता बाजार में मुस्लिम सेल्समैन हटाने का विवाद गरमाया हुआ है। विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ के फरमान के बाद बाजार भगवा झंडों से भर गया। दिग्विजय सिंह के आने से पहले व्यापारी विरोध जता रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से एकलव्य गौड़ पर एफआईआर की मांग की है।