बिहार टॉपर घोटाले के किंगपिन की ओवैसी के साथ यह तस्वीर सुर्खियों में क्यों है?

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025 : बिहार के चर्चित टॉपर घोटाले का नाम लेते ही जिस चेहरे की याद आती है वह है बच्चा राय. कभी छात्रों को भविष्य संवारने का कारोबार करने वाला यह शख्स शिक्षा माफिया बनकर राज्यभर में कुख्यात हो गया. अब यही बच्चा राय फिर सुर्खियों में है और इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने की घोषणा को लेकर.सवाल है कि क्या बिहार की जनता इस दागदार छवि वाले शख्स को राजनीति में स्वीकार करेगी? असदुद्दीन ओवैसी ऐसे दागदार शख्स को साथ लाकर आखिर क्या संदेश देने जा रहे हैं?