Faridabad News:फरीदाबाद के दशहरा मेले में इस बार प्रिंस का साउथ इंडियन पापड़ स्टॉल बना खास आकर्षण. 34 वैरायटी के पापड़ जैसे बैंगन, कटहल, रागी और जीरा-अजवाइन लोगों को खूब भा रहे हैं. हर पापड़ में 21 तरह के मसालों का इस्तेमाल और किफायती दामों के चलते स्टॉल मेले की खास पहचान बन गया है.