घर में बनाया रावण का मंदिर, 'मुस्कुराते' दशानन की सालभर होती है पूजा

Wait 5 sec.

Chhatarpur News: रामप्रसाद अहिरवार ने लोकल 18 से कहा कि जब वह बिहार के गया से लौटे, तो उन्हें घर में रावण का मंदिर बनाने का विचार आया. उन्होंने साल 2017 में मंदिर बनवाया. उन्होंने अभी तक जितना भी दशानन के बारे में पढ़ा या समझा है, उससे पता चलता है कि वह बुरा नहीं था.