अजीम प्रेमजी ने ठुकराई CM सिद्धारमैया की गुजारिश, आम लोगों के लिए नहीं खोलेंगे कैंपस वाली रोड

Wait 5 sec.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए विप्रो के सरजापुर कैंपस से जनता को आवागमन की अनुमति देने का अनुरोध किया था. हालांकि, विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने इसे असंभव बताया, क्योंकि कैंपस निजी संपत्ति और SEZ के तहत आता है. उन्होंने स्थायी हल खोजने में सरकार के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया है.