'कांग्रेस को मुस्लिम वोट बैंक दिखता है', SRK को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर घमासान

Wait 5 sec.

Edited by:Rakesh Ranjan KumarAgency:आईएएनएसLast Updated:September 25, 2025, 18:35 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटशाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. (पीटीआई)मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस इसे मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए बता रही है, जिसको लेकर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक अमित साटम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक अमित साटम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में इस तरह की राजनीति की है, इसीलिए उन लोगों को ऐसा लग रहा है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए ये नया मुद्दा खोज रहे हैं. इनके आरोप में कोई तथ्य नहीं है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो गलत काम करती है, वही अब भाजपा में खोजने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने आज तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. कांग्रेस की सच्चाई जनता जान चुकी है. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर अमित साटम ने कहा कि राहुल गांधी केवल झूठ फैला रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार हाइड्रोजन बम की बात की थी, लेकिन आज तक कुछ कर नहीं पाए. राहुल गांधी एक बार फिर से असली मुद्दे से हट रहे हैं.उन्होंने कहा कि जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को नजरअंदाज कर रही है. वह दिन दूर नहीं जब राजनीति से ही कांग्रेस को जनता हटा देगी. कांग्रेस के नेता कभी भी कुछ भी बोल देते हैं. अमित ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों का काम जनता में झूठ फैलाना है. ये लोग जनता को असली मुद्दे से भटका देते हैं. बिहार चुनाव पर साटम ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में बनने जा रही है. जनता को एनडीए पर पूरा विश्वास है और उसी विश्वास से हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. विपक्ष पूरी तरह से साफ होने जा रहा है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenation'कांग्रेस को मुस्लिम वोट बैंक दिखता है', SRK को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर घमासानऔर पढ़ें