'मेरा बेटा 'कपूत' हो सकता है, ऐसा...', बेटे की एंट्री पर मां भानवी का पोस्ट

Wait 5 sec.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की 'भदरी रियासत' में बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक केस के बीच परिवार में तूफान बरपा हुआ है. बेटे शिवराज के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भानवी सिंह ने करारे जवाब में कई बड़े खुलासे किए हैं. जानिए इस विवाद के नए पहलू, आरोप-प्रत्यारोप और परिवार के बीच छिड़े इस तल्ख संघर्ष की पूरी कहानी.