अलास्का में भिड़े रूस और US के फाइटर जेट! दो Tu-95 और दो Su-35 के सामने 4 F-16

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:September 25, 2025, 19:07 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटअमेरिका के चार एफ-16 फाइटर जेट ने रूसी लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया. (रॉयटर्स)वॉशिंगटन. यूक्रेन से जंग के मद्देनजर रूस और अमेरिका में भी अब तनातनी देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रूसी फाइटर जेट्स को काफी बार अलास्का में उड़ान भरते देखा गया है. ताज़ा घटना 24 सितंबर को हुई, जब अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अलास्का के पास उड़ रहे चार रूसी फाइटर प्लेन्स की पहचान की और उन्हें रोक दिया. उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमान ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लगभग एक महीने में यह तीसरी बार और इस साल नौवीं बार है जब NORAD ने अलास्का के पास उड़ रहे रूसी विमानों से जुड़ी ऐसी घटना की सूचना दी है. NORAD ने गुरुवार तड़के जारी एक बयान में कहा कि उसने अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन ज़ोन में उड़ान भर रहे दो Tu-95 और दो Su-35 विमानों का पता लगाया और उन पर नज़र रखी.नोराड ने बताया कि नौ अमेरिकी विमानों – एक ई-3 सेंट्री कमांड और कंट्रोल एयरक्राफ्ट, चार एफ-16 और चार केसी-135 टैंकर – ने रूसी जेट विमानों की पहचान करने और उन्हें रोकने के लिए बेस से उड़ान भरी. नोराड ने आगे कहा कि रूसी विमान इंटरनेशनल एयरस्पेस में ही रहा और उसने अमेरिकी या कनाडाई एयरस्पेस में प्रवेश नहीं किया. अलास्का के पास ऐसी रूसी एक्टिविटी नियमित रूप से होती रहती हैं और इसे किसी खतरे के रूप में नहीं देखा जाता है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomeworldअलास्का में भिड़े रूस और US के फाइटर जेट! दो Tu-95 और दो Su-35 के सामने 4 F-16और पढ़ें