Stubble Management Methods: इन दिनों धान की कटाई शुरू हो गयी है. धान की कटाई के बाद फसल अवशेष पराली का किसान खेतो मे ही जला देते है.लेकिन अगर पराली को खेत में जला दिया जाए तो यह खेत की मिट्टी और पर्यावरण को बेहद नुकसान पहुंचा सकती है. परली प्रबंधन को रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही करके जुर्माना भी लिया जा रहा है.