Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मानसून विदाई के साथ मौसम करवट बदल रहा है. पूर्वी और दक्षिणी जिलों उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और झालावाड़ में अगले 5 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है और 20 से अधिक जिलों में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. नवरात्रि तक हल्की बारिश संभव है, दशहरे के बाद मानसून की विदाई तय मानी जा रही है.