दिव्या सिकरवार मर्डर केस की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है, कि दिव्या को उसके पिता बंटू ने एक लड़के के साथ स्कूटी पर घूमते देख लिया था, तभी दिव्या को मारने की ठान ली। दिव्या के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को ग्वालियर में मेडिकल बोर्ड ने किया।