Dharohar: लवणासुर अपने मामा रावण की ही तरह राक्षसी उपासना में पशुओं और मनुष्यों की बलि दिया करता था. वैदिक यज्ञ करने वाले ऋषियों के लिए तो लवणासुर काल था. त्रस्त देवताओं की प्रार्थना पर भगवान राम ने अपने छोटे भाई शत्रुघ्न को लवणासुर का वध करने का आदेश दिया था.