Polyhouse Cucumber Farming: दौसा के किसान शिवचरण ने पॉलीहाउस तकनीक अपनाकर खीरे की खेती में नई मिसाल कायम की है. आधुनिक खेती से उन्होंने लाखों रुपये की कमाई कर अपनी जिंदगी बदल डाली है. उनकी सफलता गांव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गई है.