कोटा - 'कभी मेरे बच्चों के इंटरव्यू की खबरें बना करती थी, आज वे ही खबर बन गए'

Wait 5 sec.

Kota News : कोटा की दीपश्री संग-संग ग्रीन मल्टी स्टोरी में हुए हादसे में दो सगे मासूम भाइयों की मौत ने पूरे शहर को हिला डाला है. कोचिंग फैकल्टी जितेन्द्र शर्मा और टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों के बेटों शौर्य और वीर की शॉर्ट सर्किट से घर में फैले धुंए के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी.