सैयारा (Saiyaara)से डेब्यू कर रातोंरात स्टार बने अहान पांडे (Ahaan Panday) अब एक्शन फिल्मों की ओर बढ़ रहे हैं। अहान ने अली अब्बास जफर की अगली फिल्म साइन की है, जिसे YRF प्रोड्यूस करेगा। साथ ही, उनके संजय लीला भंसाली संग भी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा की खबरें सामने आ रही हैं।