Bollywood एक ऐसी industry है जहां sparkle के Struggles और difficulties behind की लंबी कहानी छिपी होती है। actor Rajat Bedi ने इस खास बातचीत में अपने career , Conflict और comeback की journey पर खुलकर Discussion की। उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती दौर में उन्हें लगातार Rejection और challenges का सामना करना पड़ा, उन्होंने बताया की 16 साल काम न मिलने के बाद अब मुझे जब काम मिला तो काफी ज्यादा अच्छा लग रहा हैं, साथ ही उन्होंने बोला की मैंने कभी हार नहीं मानी है Rajat Bedi ने साफ कहा कि industry का real face वैसा नहीं है जैसा बाहर से दिखाई देता है। उन्होंने The Bads of Bollywood पर outspokenness से अपने विचार रखे और बताया कि यहां Success पाने के लिए Patience, dedication और confidence सबसे बड़ी Key है।