वैज्ञानिकों ने बनाए अनोखे वायरस, एंटीबायोटिक रेजिस्टेंट बैक्टीरिया करेंगे खत्म

Wait 5 sec.

AI and Phage Therapy: वैज्ञानिकों ने AI की मदद से बैक्टीरिया मारने वाले वायरस बनाए हैं, जिन्हें बेक्टेरियोफेज कहा जाता है. ये वायरस दवाओं के प्रति रेजिस्टेंट सुपरबग्स को खत्म करने में सक्षम हैं. स्टैनफोर्ड और आर्क इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है, जो मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. यह तकनीक भविष्य में क्रांति ला सकती है.