वो जिद्दी संगीतकार, जिन्होंने 1 गलती पर लता मंगेशकर से नहीं की 5 साल बात

Wait 5 sec.

एसडी बर्मन त्रिपुरा के शाही परिवार से थे, 100 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया, लता मंगेशकर से 5 साल नाराज रहे, 2007 में डाक टिकट जारी हुआ, त्रिपुरा सरकार अवॉर्ड देती है. चलिए उनकी जयंति पर एक किस्सा सुनाते हैं कि वह किस तरह अपने काम को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट थे.