300 रुपए लीटर दूध, 900 रुपए किलो मांस...ये बकरी सोना की खदान

Wait 5 sec.

Top Breed Goat : इसके कान और सींग छोटे आकार में होते हैं. 15 महीने में दो बार बच्चे देती है. बरसात में इसका दूध बढ़ जाता है, जबकि इस दौरान दूसरे पशुओं का दूध कम हो जाता है. एक बकरी का वजन 40 किलो तक होता है.