रामपुर के विजय पाल का जिस महिला के साथ उसका यह प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह उसकी सगी चाची थी. परिजनों का आरोप है कि यह प्रेम कोई नया नहीं था, बल्कि पिछले पांच सालों से दोनों के बीच चल रहा था. अब विजय के माता-पिता ने विजय की मौत के लिए चाची को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.