कर्नाटक में धर्मस्थल के पास चार YouTubers पर हमला, सभी अस्पताल में भर्ती, 'सामूहिक कब्र' मामले में ले रहे थे इंटरव्यू

Wait 5 sec.

कर्नाटक का टेंपल टाउन धर्मस्थल इन दिनों अफवाहों की आमद से तपा हुआ है। एक पूर्व सफाई कर्मचारी, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, ने दावा किया कि वह 1995 से 2014 के बीच धर्मस्थल में कार्यरत था और उसे महिलाओं और नाबालिगों सहित कई शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।