Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन 2025 के लिए बाजारों में घेवर और फैनी की सबसे ज्यादा मांग है. भोपाल के न्यू मार्केट से लेकर बैरागढ़ तक मिठाइयों की बिक्री जोरों पर है. मलाई घेवर 700 रुपए किलो और बिना शक्कर की फैनी 800 रुपए किलो बिक रही है.