19 साल के लड़के के साथ भागी चार बच्चों की मां... बेटे के लिए रिश्ता देखने गई थी, लड़की के भाई पर आया दिल

Wait 5 sec.

बिजनौर में 41 वर्षीय महिला 19 साल के युवक के प्यार में पड़कर घर से भाग गई। महिला बेटे के रिश्ते के लिए गई थी, वहीं युवक से प्यार हो गया। दोनों ने निकाह की जिद की और थाने में लिव-इन शपथ पत्र जमा कर साथ रहने का फैसला किया।