कुत्ते के शरीर पर नहीं थे बाल, फिर मालिक ने पूरी बॉडी पर बनवा दिए टैटू, नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज!

Wait 5 sec.

आपने आसपास में बहुत सारे कुत्तों को देखा होगा. यहां तक कई लोग तो डॉग लवर्स भी होते हैं, जिन्हें ये वफादार जीव बहुत पसंद होता है. लेकिन क्या आपने कभी बिना बालों वाले कुत्ते को देखा है? यकीनन नहीं, देखा होगा. ऐसी स्थिति आमतौर पर बीमारी में होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फिट डॉग को दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर हैरानी होगी. इस कुत्ते के शरीर पर एक भी बाल नजर नहीं आते. ऐसे में उसके मालिक ने उसके पूरे बॉडी पर टैटू बनवा दिए. यकीन मानिए, कु्त्ते का ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा.