सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक लड़का छोटी सी गलती से पूरे घर को धुंआ-धुंआ कर दिया. जी हां, इस लड़के ने जले हुए बोर्ड में पंखे का प्लग लगा दिया और जैसे ही स्विच ऑन किया, उस प्लग में धुंआ निकलने लगा. धुंआ के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और पंखा भी धू-धू कर जलने लगा. इसके बाद घर में भी आग फैल गई. ये रिजल्ट वाकई में बहुत खौफनाक था. हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि आग आगे बढ़ी या वहीं पर खत्म हो गई.