गंगोत्री नेशनल हाईवे के दर्जनों स्थानों पर टूटने, सड़कों के धंसने और पुलों के बह जाने से जिला मुख्यालय से धराली तक पहुंचना नामुमकिन हो गया है. गंगनानी के पास बीआरओ का कंक्रीट पुल बह चुका है, नेताला और भटवारी के बीच सड़क दलदल बन चुकी है और गंगा भागीरथी के तीव्र कटाव ने राजमार्ग को पूरी तरह तबाह कर दिया है. ऐसे में न सिर्फ रेस्क्यू टीमें, बल्कि मीडिया और प्रशासनिक अमला भी भटवारी में फंसा हुआ है.