पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले- देश की आधे अफसर भ्रष्टाचारी:पुर्तगाल में प्रॉपर्टी खरीदकर पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी कर रहे

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को देश की टॉप ब्यूरोक्रेसी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने X पर कहा कि पाकिस्तान के आधे से ज्यादा अफसर पुर्तगाल में संपत्ति खरीद चुके हैं और वहां की नागरिकता लेने की तैयारी कर रही है। आसिफ ने कहा- ये बड़े-बड़े नौकरशाह हैं, जो अरबों रुपए की भ्रष्टाचार करके आराम से रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं। अफसरशाही हमारी जमीन को गंदा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के करीबी एक सीनियर नौकरशाह को उसकी बेटी की शादी में 4 अरब पाकिस्तानी रुपए की सलामी (गिफ्ट) मिले थे। पुर्तगाल में ही क्यों पैसा रख रहे पाकिस्तानी अफसर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स पुर्तगाल को कम जोखिम वाला देश मानता है। ब्रिटेन और UAE जैसे देशों पर सख्त निगरानी है, इसलिए पाकिस्तानी नौकरशाह पुर्तगाल को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सुरक्षित ठिकाना मानते हैं। पुर्तगाल के गोल्डन वीजा प्रोग्राम में इन्वेस्ट करने वालों को आसानी से नागरिकता मिल जाती है। इससे नौकरशाहों के देश छोड़ने का रास्ता आसान हो जाता है। भ्रष्टाचार से कमाए गई दौलत को लीगल दिखाने के लिए पाकिस्तानी नौकरशाह पुर्तगाल में संपत्ति खरीदते हैं। यह पैसा "गल्फ-यूरोप लॉन्ड्रिंग कॉरिडोर" के जरिए हवाला से भेजा जाता है। भ्रष्टाचार रैंकिंग में पाकिस्तान 135 नंबर पर पाकिस्तान लंबे वक्त से भ्रष्टाचार से जूझता रहा है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) में 180 देशों में पाकिस्तान की रैंकिंग 135 है। हर साल जारी होने वाली इस रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान का CPI स्कोर 2023 में 29 था, जो 2024 में 2 अंक गिरकर 27 हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 180 देशों में भारत 96वीं, श्रीलंका 121वीं, बांग्लादेश 151वीं और चीन 76वीं रैंकिंग पर है। ---------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान के सिंधु डेल्टा में पानी 80% घटा:समुद्र का पानी भरने से जमीन खारी हुई; 12 लाख लोग बेघर हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी नदी सिंधु के डेल्टा में जिंदगी खत्म होने की कगार पर है। सिंधु का पानी ऊपर के इलाकों में नहरों और बांधों में रोक लिया गया है। इसकी वजह से सिंध प्रांत और डेल्टा क्षेत्र में पानी पहुंचना लगभग बंद हो गया है। 1950 के दशक से अब तक सिंधु डेल्टा में बहने वाले पानी में 80% की गिरावट आ चुकी है। दूसरी तरफ इसमें अरब सागर का खारा पानी घुस आया है। इससे यहां की जमीन खारी हो चुकी है। खेती बंद हो गई है। मछलियों की आबादी घटी है और झींगा-केकड़ों का जीवन संकट में है। यहां पढ़ें पूरी खबर...