पंचांग: आज गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, रवि योग, देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Wait 5 sec.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 7 August 2025: आज रवि योग में गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा है. रवि योग दोपहर में 2:01 बजे से है. आज हल्दी, केला, गुड़, चने की दाल, पीले वस्त्र आदि का दान करते हैं. आज सावन शुक्ल त्रयोदशी तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, तैतिल करण है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल.