Vastu Tips For Peaceful Home: कुछ उपायों को अपनाने के साथ-साथ आपको अपने व्यवहार और बोलचाल पर भी ध्यान देना होगा. नेगेटिव माहौल तब ही बनता है जब हम एक-दूसरे की बात समझने की कोशिश नहीं करते. रोज़ के छोटे झगड़ों को बड़ा बनने देने के बजाय मिल-बैठकर बात करना और माफ करना भी एक तरह की पूजा है. घर तब ही घर बनता है जब वहां शांति हो. तो आज से ही इन उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अपने घर को एक खुशहाल जगह बनाएं.